औरैया। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने आज जनपद औरैया के दिबियापुर स्थित गेल ऑडिटोरियम में गरीब कल्याण महोत्सव का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में गरीब लाभार्थियों को योजनाओं से संबंधित प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत मंत्री जी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम में 2 महिलाओं की गोद भराई व एक बच्चे का अन्नप्राशन कराया गया।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने गेल ओडीटोरियम में आयोजित लोक कल्याण जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने गांव, गरीब, किसान, महिलाओं, युवाओं तथा समाज के सभी वर्गाे के जीवन स्तर को उठाने के लिये योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर किया है। गरीबों को निःशुल्क आवास, शुद्ध पेयजल, सामुदायिक शौचालय, जनधन खाते तथा किसान सम्मान निधि, पेंशन उनके खाते में धनराशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने़ महिलाओं को उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है। इसी तरह गरीबों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये 5 लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार हेतु आयुष्मान योजना के अन्तर्गत लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये है जिसके माध्यम से गरीब व्यक्ति भी इस योजना के माध्यम से सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क इलाज करवा सकता है। उन्होंने युवाओं के रोजगार की चर्चा करते हुये कहा कि सरकार कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रदेश के नौजवानों को तकनीकी प्रशिक्षण देकर स्टार्टअप योजना के अन्तर्गत बैंक ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर रही है।