गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर मंडल का अंडर 19 तथा अंडर 16 का अंतर जनपदीय ट्रायल मैच कल 24 मई से 31 मई 2023 के बीच गाजीपुर स्थित नेहरु स्टेडियम, गोरा बाज़ार में शुरू होगा |
उन्होंने बताया कि अंडर 19 श्रृंखला का पहला मैच कल दिनांक 24 मई 2023 को गाजीपुर व बलिया के बीच तथा दूसरा मैच दिनांक 25 मई 2023 को मऊ व आजमगढ़ के बीच खेला जायेगा | तीसरे दिन दिनांक 26 मई 2023 को पहले तथा दूसरे मैच के उप विजेता टीम के बीच खेला जायेगा तथा चौथा मैच दिनांक 27 मई 2023 को पहले तथा दूसरे मैच के विजेता टीम के बीच खेला जायेगा |
उन्होंने ट्रायल के प्रथम चरण में चयनित सभी खिलाडियों से अपील की कि नियत तिथि को प्रातः 07:00 बजे नेहरु स्टेडियम में अपने चेस्ट नंबर व पंजीकरण स्लिप के साथ उपस्थित हो नरेन्द्र प्रजापति (मो० नं ० 8112529953, भरत कुशवाहा (मो० नं० 7521003734), रोहित (मो० नं० 7521003737) को अपनी रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें | सभी खिलाड़ी अनुशासन में रहते हुए अपना बेहतर प्रदर्शन करें |
सी०पी०सी के अध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि संजय यादव तथा शहंशाह खान के साथ सी०पी०सी खिलाडियों द्वारा पिच तथा फील्ड की तैयारी आज शाम तक पूरी कर ली जाएगी |
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के मुख्य संरक्षक व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अंतर जनपदीय मैच के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नियुक्त चयनकर्ता, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रमाणित दो अंपायर तथा दो स्कोरर का जनपद में आगमन हो चुका है |
यह सभी मैच उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निर्धारित नियमों एवं दिशा-निर्देशन में खेला जायेगा | मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा नामित चयनकर्ताओं द्वारा मंडल टीम के लिए किया जायेगा |