गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में जनपद गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीर नगर, गाजीपुर के जी.डी.सी.ए मैदान पर चल रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 टूर्नामेंट का आज का मैच आइडियल क्रिकेट अकादमी टीम और पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। मैच के पूर्व दोनों अंपायर स्मृती राय तथा आशीष सिंह ने रंजन सिंह के साथ मिलकर पिच कर निरिषण किया।आज के मैच में पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी टीम ने टॉस जीत कर आइडियल क्रिकेट अकादमी टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए आइडियल क्रिकेट अकादमी की टीम ने आकाश 86 रन तथा पवन के 41 रनों के बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाया | पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी टीम के तरफ से आनंद ने सर्वाधिक 4 विकेट तथा विवेक ने 3 विकेट लिया | 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आइडियल क्रिकेट अकादमी टीम मैच के 34 ओवर के पांचवा गेद पर 181 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गयी | पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी की तरफ से अनिस ने सर्वाधिक 46 रन बनाया | आइडियल क्रिकेट अकादमी के तरफ से आनंद 4 तथा विवेक 3 विकेट लेकर 57 रनों से मैच जीत लिया ।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्या संरक्षक संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त ने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संजय राय, मो० आरिफ, अजय सर्राफ आदि पदाधिकारियों के अतिरिक्त ज्ञानशील त्रिपाठी सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, शहंशाह खान, अश्वनी राय, रोहित जयसवाल, समीर राय, संतोष पाठक सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे |