गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पीर नगर, गाजीपुर के जी.डी.सी.ए मैदान पर विगत 09 नवम्बर 2024 से चल रहे गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है | इस टूर्नामेंट में मंडल की तेरह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं | लगतार हो रहे मैचों के कारण पिचों की मरम्मत व रख-रखाव तथा खिलाड़ियों के सुविधा के दृष्टिगत 28 तथा 29 नवम्बर को मैच नहीं खेले गए | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग 2024-25 टूर्नामेंट के शेष मैच आगामी 30 नवम्बर 2024 से 02 दिसम्बर तक लगातार आयोजित किये जाएंगे |
उन्होंने बताया कि कल का मैच जिला क्रिकेट लीग में आइडियल क्रिकेट अकादमी जलालाबाद और पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी के बीच खेला जायेगा | सभी कैप्टन अपनी टीम के साथ प्रातः 8:30 ग्राउंड पर रिपोर्ट करें |