आज गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त सूचना के अनुसार विगत दिनों सम्पन्न हुए इंटरज़ोन ट्रायल में गाजीपुर मंडल के अंडर 15 वर्ग बालिका श्रेणी में 04 बालिका क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया गया है | अगले चरण में चयनित चारों खिलाडियों का आयु सत्यापन 21 अक्तूबर 2023 को नोएडा स्थित यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में होगा | उन्होंने सभी खिलाडियों को निर्देशित किया कि दिनांक 21 अक्तूबर 2023 को प्रातः 11:30 बजे तक अपना मूल जन्मतिथि प्रमाण पत्र, पिछली तीन कक्षाओं की स्कूल मार्कशीट और मूल आधार कार्ड के साथ यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ओमेगा -1, ग्रेटर नोएडा, पारी चौक के पास अपनी रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें | उन्होंने कहा कि मान लीजिए अगर कोई खिलाड़ी अभी 9वीं कक्षा में पढ़ता है तो उसे 6वीं, 7वीं और 8वीं कक्षा की मार्कशीट ले जानी होगी।
गाजीपुर मंडल के चयनित खिलाड़ी – मधु शर्मा (बलिया), अनुष्का यादव (मऊ), पल्लवी सिंह (गाजीपुर) तथा रिशु शर्मा।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक तथा यू.पी.सी.ए. के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने चयनित सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी नियत तिथि 21 अक्टूबर 2023 को समय से पहुंचकर शांतिपूर्वक अनुशासित तरीके से अपना आयु सत्यापित करा लें।