गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति के अनुपालन में वित्तीय वर्ष 2023 – 24 के लिए गाजीपुर व बलिया जनपद के महिला व पुरुष के अंडर 16, अंडर 19 वर्ग के खिलाडियों का ट्रायल की तिथि की घोषणा कर दी गई है |
घोषणा के अनुसार दिन 09 अप्रैल को गाज़ीपुर के नेहरू स्टेडियम में बलिया तथा गाज़ीपुर के महिला व पुरुष के अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा । दूसरे दिन 10 अप्रैल को गाज़ीपुर के नेहरू स्टेडियम में बलिया तथा गाज़ीपुर के महिला व पुरुष के अंडर 16 वर्ग के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा । तीसरे दिन 11 अप्रैल को गाज़ीपुर के नेहरू स्टेडियम में बलिया तथा गाज़ीपुर के अंडर 19 वर्ग में अंतर जनपदीय मैच कराया जायेगा | उसी दिन दिनांक 11 अप्रैल 2023 को गाजीपुर मंडल के पदाधिकारी तथा बतौर चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी ख़िलाड़ी की उपस्थिति में मऊ जनपद स्थित डॉ० भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में मऊ के महिला व पुरुष के अंडर 16, अंडर 14, अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा | अंतिम दिन 12 अप्रैल को गाज़ीपुर के नेहरू स्टेडियम में बलिया तथा गाज़ीपुर के महिला व पुरुष के अंडर 16 का अंतर जनपदीय मैच खेला जाएगा । इस मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन अगले चरण के लिए किया जाएगा । श्री सिंह ने ट्रायल में भाग लेनेवाले सभी खिलाडियों से अपील की गयी कि नियत तिथि को प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ी समय से मैदान पर उपस्थित हो अपना-अपना चेस्ट नंबर प्राप्त कर अनुशासन में रहते हुए संयम से साथ अपना बेहतर प्रदर्शन करें । शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य से ट्रायल के दौरान किसी भी अभिभावक का मैदान में प्रवेश वर्जित रहेगा ।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य संरक्षक तथा अपेक्स कॉउन्सिल के सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अनुमति मिलते ही अंडर 14, अंडर 25 तथा रणजी ओपन वर्गों के ट्रायल की तिथि की घोषणा कर दी जायेगा | साथ ही हमारा प्रयास रहेगा कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अनुमति प्राप्त कर बलिया जनपद के अंडर 14 महिला तथा पुरुष का ट्रायल बलिया जनपद में ही कराया जाये |