गाजीपुर | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मानक के अनुरूप वाराणसी मंडल, इलाहाबाद मंडल, गाजीपुर मंडल और गोरखपुर मंडल के बीच चल रहे अंतर ज़ोन क्रिकेट ट्रायल मैच ज़ोन – बी के क्रम में गाजीपुर मंडल का दूसरा मैच सेंट एंड्रयूज कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर इलाहाबाद मंडल के साथ खेला गया | आज के मैच में इलाहाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के करने का फैसला लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए इलाहाबाद मंडल की टीम ने निर्धारित 45 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 276 रन का स्कोर खड़ा किया | इलाहाबाद मंडल के तरफ से सर्वाधिक 65 रन सक्षम ने बनाया | गाजीपुर मंडल के अनुनय मिश्रा एवं प्रिंस यादव ने 2-2 तथा अमन यादव, अवध बिहारी यादव, अराफात खान एवं जयहिंद ने 1-1 विकेट लिया | निर्धारित 277 के लक्ष्य का पीछा करते हुए गाजीपुर मंडल की टीम निर्धारित 45 ओवर में मात्र 258 रन ही बना पायी | गाजीपुर मंडल के तरफ से सर्वाधिक धनञ्जय यादव 89 (नाबाद) तथा अमित भगत 55 (नाबाद) एवं मुरारी यादव ने 33 रन बनाया | आज के मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आब्जर्वर सहित दो अंपायर एवं स्कोरर शैलेश प्रताप सिंह उपस्थित थे, जिन्होंने पारदर्शिता के साथ मैच कराया | दो दिवसीय ट्रायल श्रृंखला में गाजीपुर मंडल, इलाहाबाद मंडल एवं गोरखपुर मंडल ने एक-एक मैच जीता जबकि वाराणसी मंडल की टीम जीत से दूर रह गयी |
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने गोरखपुर मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके अथक प्रयास से ट्रायल सौहार्द व शांतिपूर्वक सकुशल संपन्न हुआ | आज के मैच गाजीपुर मंडल टीम हार जाने के बावजूद उन्होंने मंडल के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ते हुए कहा कि यह कोई बड़ी हार नहीं है | मंजिल अगर दूर है तो मौके भी हज़ार हैं | बस ज़रूरत है तो अपनी गलतियों से सीख लेने की और परिश्रम की | निःसंदेह यह टीम भविष्य में अपने सभी मैच जीत कर रहेगी | इस टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो निकट भविष्य में अपने कौशल से सभी को मंत्रमुग्ध कर देंगे | अंततः अध्यक्ष ने टीम के सभी पदाधिकारियों को उनके कुशल नेतृत्व एवं प्रभावशाली कार्ययोजना के हेड कोच संजय राय, शाश्वत सिंह, संजय यादव, रंजन सिंह की प्रशंसा की |