गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर सम्पन्न अंडर 14 ट्रायल परिक्षण के उपरांत बलिया तथा मऊ जनपद की टीम का गठन हो चुका था | जनपद गाजीपुर में वरिष्ठ रणजी खिलाडी सीमान्त सिंह द्वारा पहले चरण में 34 खिलाडियों को चयनित कर उनकी सूची गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह को सुपुर्द किया गया था जिन्हें गाजीपुर -रेड एवं गाजीपुर-ब्लू टीम में विभाजित कर मैत्री मैच कराया गया | खिलाड़ियों के पूर्व के प्रदर्शन एवं मैत्री मैच के प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ताओं द्वारा गाजीपुर टीम का गठन किया गया | गाजीपुर टीम में 16 चयनित खिलाडियों के अतिरिक्त 4 अतिरिक्त खिलाडियों का चयन किया गया है | चयनित खिलाडियों में अयान रैनी, कुलदीप यादव, हर्ष यादव, आदित्य सिंह, रुद्रांश जयसवाल, पियूष कुशवाहा, अतुल यादव, अजय यादव, प्रशांत राय, विराज राय, यशराज यादव, अंगद राजभर, हर्षित तिवारी, साहिल संगम, स्वयं सिंह एवं ओमजी सिंह तथा प्रखर उपाध्याय, सक्षम प्रकाश अभिषेक राजभर एवं राहुल यादव को अतिरिक्त खिलाडियों के रूप में टीम में शामिल किया गया है | इस अवसर पर मैत्री मैच के मुख्य चयनकर्ता वरिष्ठ खिलाडी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में प्रतिभावान खिलाडियों की कमी नहीं है और यही कारण है कि गाजीपुर जनपद की टीम के गठन के लिए दो चरणों में चयन किया गया | बस सही मार्गदर्शन व सही मंच की आवश्यकता है | मैत्री मैच में संजय यादव ने स्कोरर तथा संदीप तिवारी और रोहित ने अंपायर की भूमिका में अपने कर्ताव्यों का निर्वाहन किया | इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चयन समिति आयोजन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने वर्चुअल तरीके से बताया कि जल्द ही मंडल मैच की तैयारी भी पूरी कर ली जाएगी | साथ ही उन्होंने बताया कि आगमी दिनों में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी एवं इसी क्रम में शंतिलिका गोल्ड कप का शुभारम्भ दिनांक 24-11-2022 से स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान किया जायेगा |
इस अवसर पर जी०डी०सी०ए० अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव डॉo उमेश चन्द्र राय, बरुन कुमार अग्रवाल, रंजन सिंह, मो० आरिफ, संजय राय, सिकंदर प्रसाद गुप्ता सहित सी0पी०सी0 के वरिष्ठ खिलाडी अश्वनी राय, पवन राय, शुभम बिंद्रा, सुमीत तिवारी एवं युवा खिलाडी उपस्थित थे |