गाजीपुर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति तथा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अंडर 19तथा अंडर 16 का ट्रायल शुरू हो गया है।ट्रायल के दूसरे दिन ट्रायल नेहरु स्टेडियम, गोरा बाज़ार, गाजीपुर में जनपद गाजीपुर एवं बलिया के अंडर 16 वर्ग के महिला और पुरुषों का ट्रायल सम्पन्न हुआ।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकान्त कनौजिया ने बतौर चयनकर्ता सभी खिलाडियों का ट्रायल लिया।सम्पूर्ण ट्रायल के दौरान प्रतिभागी खिलाड़ी के खेल कौशल की बारीकियों का आंकलन करते हुए बताया कि अंडर 19 की भांति अंडर 16 वर्ग में भी पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मंडल के खिलाडियों के प्रतिभा में अत्यधिक सुधार हुआ। यहाँ प्रतिभाशाली खिलाडियों की कमी नहीं है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्यों की मंशा के अनुरूप सभी खिलाडियों को पर्याप्त अवसर दिया गया। इसी क्रम में पहले चरण में गाजीपुर के 38 खिलाडियों का चयन किया गया, जिनमें से 10 खिलाडियों की उम्र 14 वर्ष से कम उम्र होने के कारण यू.पी.सी.ए. नियमावली के अंतर्गत अंडर 16 की सूची में स्थान नहीं दिया गया।
चयनित 28 खिलाडियों की सूची चेस्ट नंबर सहित निम्नलिखित है :-
चयनित 28 खिलाडियों की सूची : शिवम् यादव (150), अंश सिंह (154), दिव्यांश कुशवाहा (166), सचिन कुमार यादव (174), संजीव कुमार (182)आनंद विजय सिंह (185), अभिषेक राजभर (195), कुलदीप यादव (207), प्रिंस यादव (210), राहुल यादव (212), विपिन यादव (224), जय सिंह (238), अब्दुल राजिक (170) मिथलेश कुमार (191), चन्दन यादव (235), अतुल यादव (151) आनंद यादव (155), पवन चौहान (156) सुधांशु सिंह (159), कृष्णा यादव (160), संदीप यादव (171), रिषभ ठाकुर (192), अमन राय (229), अमृतेश नंदन (234), आयुष चौधरी (196) आदित्य मौर्या (216), वेंकटेश दुबे (172) तथा उत्कर्ष यादव (193)।
14 वर्ष से कम आयु के चयनित खिलाड़ी :- अथर्व कुमार गुप्ता (222), शुभम वर्मा (233), विशाल यादव (221), ओमजी सिंह (157), नवीन यादव (163), हार्दिक जयसवाल (197), अमित कुशवाहा (194), स्वयं सिंह (200), शुभम वर्मा (226) एवं प्रखर उपाध्याय (158)।
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने सभी चयनित 28 खिलाडियों का कल नेहरु स्टेडियम, गाजीपुर कराया जायेगा। उन्होंने सभी खिलाडियों को निर्देशित किया कि सभी चयनित खिलाड़ी कल 12 अप्रैल 2023 को प्रातः 07:00 बजे नेहरु स्टेडियम के मैदान पर अपने -अपने चेस्ट नंबर तथा किट के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें। श्री सिंह ने बताया कि मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का चयन जनपद की अंडर 16 टीम के लिए किया जायेगा।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नियमानुसार कम उम्र के चयनित खिलाडियों के लिए अंडर 14 का विकल्प उपलब्ध है।
इस अवसर पर अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव डॉ यू०सी० राय, विनय कुमार सिंह, डॉ० प्रकाश चन्द्र राय, आयोजन समिति के अध्यक्ष वैभव सिंह, रंजन सिंह, संजय यादव, बरुन कुमार अग्रवाल, मो० आरिफ, भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, शहंशाह खान, स्मृति राय, संतोष पाठक, मो० सकील सहित अन्य पदाधिकारी व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।