केन्द्रीय बैंको ने इस साल दस वर्ष में पहली बार सोने की बिकवाली की है हालांकि इसे बेचे जाने के पीछे उंचे मुल्य/ मुनाफा कमाना बताया गया है। बतौर वलर्ड गोल्ड काउन्सिल, बैकों ने 2019 में इस अवधि मे141.9 टन सोने की खरीद की थी जबकि इस साल इस अवधि के दौरान 12.1 टन सोने की बिक्री की गयी। मालूम हो कि सोना के उत्पादन में तुर्की और उज़बेकिस्तान अग्रणी स्थान रखते हैं।