लखनऊ । उत्तर प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खबर है. राज्य सरकार शिक्षामित्रों का पिछले दो महीने को भुगतान रोककर रखा है. ऊपर से अब धीरे धीरे जनवरी भी समाप्ति की ओर है।
ऐसे में शिक्षा मित्रों और उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है लेकिन, खुशखबरी की बात ये है कि इसी हफ्ते बकाये मानदेय का भुगतान हो सकता है। सूत्रों की माने तो हर हाल में इस हफ्ते शिक्षामित्रों के बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।
बता दें कि बजट का आवंटन न हो पाने के कारण शिक्षामित्रों को मानदेय नहीं दिया जा सका है।अब बजट से संबंधित फाइल चल रही है और इसके जल्द ही जारी होने की संभावना बढ़ी है।उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते के आखिर तक हर हाल में बजट जारी हो जायेगा और बकाये मानदेय का भुगतान बेसिक शिक्षा विभाग कर देगा।
गौरतलब है कि मानदेय न मिलने के कारण शिक्षामित्रों का नया साल सूखा-सूखा ही रहा। हालांकि शिक्षामित्रों के नेता अनिल यादव कई दिन पहले विभागीय अफसरों से मुलाकात करके भुगतान की मांग की थी लेकिन, अभी तक सिर्फ आश्वासन मिला है।