चार दिनों से बिना ड्राइवर और बिना गार्ड के खड़ी मालगाड़ी; यात्रियों के लिए बनी मुसीबत
कंचौसी/औरैया ( विपिन गुप्ता) । बिना इंजन व बिना गार्ड के कंचौसी रेलवे स्टेशन की डाउन लूप लाइन पर चार दिनों से खड़ी मालगाड़ी रेल यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। वहीं रेल प्रशासन इंजन व गार्ड आने के इन्तजार में हाथ पर हाथ धरे बैठा है। देश के व्यस्ततम दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित रेलवे स्टेशन पर विगत दिवस 31 मार्च की सुबह 8 बजे रेलवे सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद से झारखंड की ओर लोहे का सामान लेने जा रही एक मालगाड़ी रुकी थी। इसका चालक पाँच दिनों पहले ड्यूटी पूरी होने के बाद मालगाड़ी को छोड़कर अपने हेडक्वार्टर चला गया। जबकि उक्त डाउन लूप लाइन पर बिना इंजन और बिना गार्ड के उसी हालत में खड़ी हुई है। स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय ने बताया कि अतिरिक्त इंजन और गार्ड के आने व कण्ट्रोल रूम की सूचना पर ही उक्त खड़ी मालगाड़ी को रवाना किया जायेगा।
कस्बा क्षेत्र और रेलवे बुकिंग की ओर डाउन लूप लाइन पर चार दिन से खड़ी उक्त मालगाड़ी के कारण रेल यात्रियों को स्टेशन पर आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म नंबर एक से यात्रियों को पुल चढ़कर प्लेटफार्म नंबर दो की ओर से मेल लाइन से ट्रेन पर चढ़ना उतरना पड़ रहा है जिससे यात्रियों को हर वक्त मेल से ट्रेन पर चढ़ने से खतरा बना रहता है। रोज सफर करने वाले यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से उक्त मालगाड़ी को हटाये जाने की मांग की है।