ब्राह्मण जनसेवा मंच का स्थापना समारोह सम्पन्न
गाजीपुर । ब्राह्मण जनसेवा मंच का पांचवां स्थापना दिवस आज रविवार को लंका मैदान के मैरेज हाल में आयोजित किया गया ।
मंच के मुख्यातिथि और मुख्य वक्ता काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर राकेश उपाध्याय थे।
इस मौके पर काहिवि के प्रोफेसर श्री उपाध्याय ने कहा कि
ब्रह्मण केवल जाती नही ब्राह्मण संस्कार हैं
यही एक ऐसा संस्कार हैं जिसने दुनिया को जीने का ढंग सिखाया हैं।
ब्राह्मण को अवहेलना करके किसी भी स्वच्छ समाज की कल्पना नही की जा सकती
आज जो पार्टी सत्ता में हैं और जिस विचार धारा से कार्य करती हैं उसके मूल में भी ब्राह्मण विचार ही कार्य कर रहा है। इस मौके पर बोलते हुए इविवि के शताब्दी अध्यक्ष एसपी पाण्डेय ने कहा कि सरकारें आती-जाती रहतीं हैं विचारधारा जीवित रहता है इसे ही बचाने का यत्न करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रुप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शताब्दी अध्यक्ष एस.पी.पाण्डेय,जमानियां भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बी.के.त्रिवेदी,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष/मंच के संरक्षक अम्बिका दूबे,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर पाण्डेय,कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र चौबे, पत्रकार/ यूट्युबर ब्रजभूषण दूबे थे। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के कोषाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, पत्रकार अनिल उपाध्याय,मृतुजंय मिश्र,वीरेंद्र तिवारी,विकास पाण्डेय, अभय मिश्र, मनोज बाबा, दीपक तिवारी, गनेश तिवारी, राममनोज तिवारी, बुधनारायन उपाध्याय, अमित पाण्डेय(सुहवल),अतुल तिवारी,आशुतोष पाण्डेय (अवथहीं),संजय उपाध्याय, सुधाकर पाण्डेय सहित सैकड़ो प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
अंत में मंच के संयोजक शासकीय अधिवक्ता प्रदीप चतुर्वेदी ने कोरोना काल में उपस्थित जनसमुदाय के प्रति आभार जताया आपसी सद्भावना बनायें रखने की अपील की। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्कर जी उपाध्याय के परशुराम वंदना से हुई। संचालन रेवतीपुर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी व अध्यक्षता ज्योतिषाचार्य दीपक दूबे ने किया।