वीर अब्दुल हमीद सेतु पर गुजर रहे भारी वाहन
गाजीपुर से बिहार को जोड़ने वाली वीर अब्दुल हमीद सेतु पर पुन: ओवरलोड़ वाहनों का आवागमन शुरु हो गया है जिसके चलते निकट भविष्य में पुल के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है। पुल क्षतिग्रस्त होने की अवस्था में आस-पास के ग्रामीणों की फजीहत होगी। इस सम्बन्ध में युवा नेता आशुतोष मिश्र ने एसडीएम को टेलीफोन कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी है। एसडीएम इस बाबत छात्रनेता को आश्वासन दिया है। गौरतलब हो कि यह पुल दो अक्टुबर को ही मरम्मत के बाद हलके वाहन चलाने की अनुमति स्थानीय प्रशासन ने दी थी। किन्तु पुनः ओवरलोड़ वाहन चलने से पुल के क्षतिग्रस्त होने की संभावना बढ़ गयी है । इस समस्या के आलोक में आज फिर छात्र नेता एसडीएम से बात किया गया।