गाजीपुर। सेवराईं स्थित राज क्लब दुर्गा पूजा समिति एवं आर एस क्लब दुर्गा पूजा समिति के द्वारा बुधवार को डीजे के धुन पर थिरकते हुए श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा को गांव के बाहर स्थित तालाब में किया विसर्जित। सुरक्षा को दृष्टि कर रखते हुए भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है।
नवरात्रि और दशहरा पूजा समाप्त होने के बाद आज बुधवार को पूजा समितियां के द्वारा शासन के दिशा निर्देश के क्रम में मूर्ति विसर्जित किया गया भदौरा बाजार के राज क्लब दुर्गा पूजा समिति एवं आर एस क्लब दुर्गा पूजा समिति के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉलीओ पर मूर्तियों को रखते हुए पूरे बाजार में भ्रमण कराया गया। तदोपरांत उन्हें गांव के बाहर बन पोखरी स्थित तालाब में विसर्जित किया गया इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। पूजा समितियां के द्वारा दोपहर बाद करीब 3:00 बजे ट्रैक्टर ट्रालियों पर मूर्ति को रखकर सब्जी मंडी ग्रामीण बैंक यूनियन बैंक होते हुए भदौरा बस स्टैंड ले जाया गया जहां से वह वापस पुन: बाजार होते हुए सेवराई गांव के बाहर तालाब में विसर्जित हुई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में सेवराई पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी तैनात रहे।