गाजीपुर । जहूराबाद के विप्र समाज की बैठक क्षेत्र के ढ़ोड़ाडीह में रविवार को सांय पं० मनीष तिवारी के आवास पर हुई जिसमें होली मिलन समारोह और मई माह में परशुराम जयंती को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान सभी लोग होली मिलन समारोह को भव्य रुप से मनाने पर जोर दिया और फैसला किया गया कि इस आयोजन में जनपद सहित आसपास के जनपद के ख्यातिलब्ध लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाएगी। इस दौरान मई माह में जमानियां में होने वाले परशुराम जयंती की तैयारी को लेकर रुपरेखा बनाई गयी।
होली मिलन समारोह जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में शुक्रवार 26 मार्च को दिन में 11 से 03 बजे सांय तक मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें होली गीत गायकों, भोजपुरी गायकों की उपस्थिति रहेगी।
बैठक में लावारिश के वारिस कृष्णा नंद उपाध्याय, संजीव पाण्डेय (हरिपुर), उमेश दत्त पाण्डेय(कटयां), प्रेमशंकर मिश्र (होरिलपुर-बरेसर), दीपक मिश्र(महड़ौर), मृतुजंय मिश्र( कासिमाबाद),मनोज उपाध्याय ( डिहवा), राकेश पाण्डेय ( हब्बीपुर), मिंटु पाण्डेय (सेमउर),राकेश पाण्डेय’सोनू'(रेंगा), अवनीश पाण्डेय (पाली),शिवम् मिश्र. (देवकली- तारन), राजू बाबा ,इन्द्रजीत मिश्र ( कूरथौरा),अभय चौबे,अंकित मिश्र,अभिषेक मिश्र,आशीष मिश्र,गणेश मिश्र,अरुण मिश्र,अखिलेश मिश्र( टोड़रपुर),अभिषेक तिवारी (बरेसर),अभितेष तिवारी (भदेसर) अजीत कुमार पाण्डेय,शशांक तिवारी, ( मुहम्मदाबाद), अखिलेश पाण्डेय,प्रकाश चंद,विकास आनंद ( चकियां) हरेन्द्र,राहुल विरन,चंदन कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे। अंत में आयोजक मनीष तिवारी ने सभी उपस्थित लोगों का ससम्मान आभार व्यक्त किया।