गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान पर आइडल क्रिकेट क्लब और यंग स्टार क्रिकेट क्लब (जू०) के बीच खेला गया | यंग स्टार क्रिकेट क्लब (जू०) की टीम ने टॉस जीतकर आइडल क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए आइडल क्रिकेट क्लब ने कप्तान बिपिन के 41 गेंदों पर 29 रनों एवं अंकित चौहान व विकास के 25-25 रनों के बदौलत 32वें ओवर के आखिरी गेंद पर 165 रनों के स्कोर पर आल आउट हो गई | यंग स्टार क्रिकेट क्लब (जू०) के तरफ से अभिनव सिंह यादव ने सर्वाधिक चार एवं शैलेश और अमित ने 2-2 तथा कप्तान विवेक कुमार बिन्द ने 1 विकेट लिया | जवाब में उतारी यंग स्टार क्रिकेट क्लब (जू०) की टीम ने 166 रनों का पीछा करते हुए मैच के 34वें ओवर के चौथी गेंद पर 157 रन के स्कोर पर आल आउट हो गयी | यंग स्टार क्रिकेट क्लब (जू०) के तरफ से अभिनव सिंह यादव ने नाबाद 33 तथा शिवा ने 30 रन बनाया | आइडल क्रिकेट क्लब के तरफ से अंगद राजभर से सर्वाधिक 4 तथा रामभवन चौहान ने 3 एवं अरुण सिंह चौहान ने 2 विकेट लेते हुए 08 रनों से मैच जीत लिया।