आज गाजीपुर जनपद के अमौरा गांव में देव दीपावली के पावन अवसर पर उत्तराखंड के उतरकाशी जिले में सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के सुरक्षित रूप से निकलने के लिए स्वयम्भू महादेव मंदिर में विशेष आरती-प्रार्थना की गयी।पिछले 15 दिनों से सुरंग में श्रमिकों को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार से युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है। लेकिन विभिन्न प्रकार के देशी- विदेशी तकनीकों का प्रयोग करने के बावजूद अभी कोई सफलता नहीं मिल पाई है। अतः सभी नवयुवकों ने भगवान शिव के दरबार में दीप जलाकर, मोमबत्ती लेकर श्रमिक भाइयों के लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस प्रार्थना कार्यक्रम में विशेष रूप से गणेश गुप्ता,जनमेजय उपाध्याय, भवानी सिंह, अर्जुन, राहुल, गोलू, निशांत, शशिकांत और अवनीश उपस्थित रहे।
