गाजीपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन में “संगठन सृजन अभियान” व बूथ गठन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के हर जिला/शहर में चलाया जा रहा है इसके तहत शहर के हर वार्ड में कांग्रेस के संगठन में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य चल रहा है इसी को लेकर शहर गाजीपुर के सभी पच्चीसो वार्डों में “संगठन सृजन अभियान”
व बूथ गठन कार्यक्रम बड़े ही जोरों से चलाया जा रहा है इसी कड़ी में शुक्रवार को चौथा दिन वार्ड नं० 10 के नवापुरा मोहल्ले में पंडित चाट भंडार के बगल में एक चौपाल लगाई गयी।
बूथ गठन का कार्यक्रम प्रति दिन शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर के किसी न किसी वार्ड के मोहल्ले में जाकर आम जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है इसी कड़ी में वार्ड नं० 10 नवापुरा कचहरी रोड मोहल्ले में बैठक किया गया इस बैठक की अध्यक्षता वार्ड नं० 10 के वार्ड अध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शहर अध्यक्ष सुनील साहू उपस्थित थे। इन्होने कहा कि हमें देश के लिए चिंतन व मनन करने की जरूरत है इस वक्त केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की हिटलर शाही रवैये से देश का किसान अपना जमीन बचाने के लिए खेत,खलिहान छोडकर एक महीने से सड़कों पर इस सरकार से अपनी जमीन के लिए गुहार लगा रहे हैं मगर ये दमनकारी सरकार अपने प्रशासन के बल पर उन्हें रोक रखी है जो कि ये न्याय संगत नहीं है।आपसे बस एक अपील करने आया हूँ कि आपका साथ शहर कांग्रेस को चाहिए क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो इन निक्कमों का मुँह तोड़ जबाब दे सकती है इसलिए आप आगे बढ़े और कांग्रेस से जुड़ें और संगठन को मजबूत करें।
इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,हिमांशु श्रीवास्तव,मनीष कुमार राय,रतन तिवारी,अनुराग पाण्डेय,माधव कृष्ण,अनिल वेदांती,अवधेश साहू,संजय खरवार,सोहराब अली,जनता कुमार,अभी मौर्य,मोहम्मद जमशेद,शुभम कुमार,राधेश्याम राम,विपिन कुमार राय,अभिलाष कुमार,मोहम्मद कलीम खान,मोहम्मद अमीर बाबू,अमित,साहब लाल,अभय कुमार चौरसिया,नंदलाल मोदनवाल,केदार,मोहम्मद जावेद,अभय कुमार,चंचल गौड़, आदि लोग उपस्थित रहे। इस बैठक का संचालन प्रभारी महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने किया।