Friday, March 29, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurराज्यमंत्री के हाथों हुआ दीपावली मेले का शुभारम्भ

राज्यमंत्री के हाथों हुआ दीपावली मेले का शुभारम्भ

गाजीपुर। प्रदेश सरकार द्वारा दीपावली पर्व को हर्षोउल्लासपूर्वक मनाये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर विभिन्न मनोरंजनात्मक गतिविधियां क्रियान्वित करने, स्ट्रीट वेण्डर/पथ विक्रेताओ को सामग्री विक्रय कर उन्हे अपनी आय बढाने हेतु एक प्लेट फार्म देकर जनपद स्तर पर नियोजित रूप से आकर्षक मेले का आयोजन लंका मैदान में भव्य रूप से किया गया। मेला का शुभारम्भ सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत एंव विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह ‘चंचल‘, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता एवं अन्य अतिथियो ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सर्वप्रथम मंच पर आसीन मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियो का स्वागत बुके देकर किया गया तथा उनके सम्मान मे स्कूली छात्राओ द्वारा सरस्वती वन्दना एवं गन्धर्व एकेडमी के बच्चो द्वारा स्वागत गीत का प्रस्तुतिकरण किया गया।

कार्यक्रम में मा0 मुख्य अतिथि सहकारिता राज्य मंत्री संगीता बलवंत ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित दिपावली महोत्सव मेला के इस ऐतिहासिक अवसर पर आज रामलीला मैदान लंका में सुनियोजित ढंग से मेले का सफल आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य समाज के ऐसे गरीब व्यक्ति जो रेहड़ी, पटरी एवं फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करने हेतु दुकान लगाते है, उनके आय बढाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के निर्देश पर पहली बार इस तरह का आयोजन जनपद के समस्त नगर पालिका/पंचायत क्षेत्रो के चयनित स्थानो पर किया गया है। उन्होने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का सपना अन्त्योदय तक पहुचने का था।

समाज के निचले पायदान पर जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के जीवन में खुशहाली आये जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा साकार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी का यह संकल्प है कि समाज के अन्तिम व्यक्ति तक हर लाभपरक योजना का लाभ पहुचे जिसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है ताकि उन्हे एहसास हो कि ‘‘एक दिन दिपावली का त्योहार नही होता है‘ बल्कि हर दिन दिवाली का दिन हो ऐसी ही सरकार की मंशा है। उन्होने स्वदेशी वस्तुओ को प्राथमिकता देने एंव चायनीज वस्तुओ का बहिष्कार करते हुए अपने देश में निर्मित वस्तुओ का उपयोग करने की अपील की।

स्वदेशी का नारा जिसे महात्मा गांधी जी ने दिया था जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा साकार किया जा रहा है। जिससे समाज के अन्तिम व्यक्ति के जीवन मे सुधार लाया जा सके। उन्होने सरकार की महत्तपूर्ण योजना जो बेटियो के लिए है जिसमे प्रदेश सरकार द्वारा एक बेटी की शिक्षा-दिक्षा सुगमता पूर्वक हो सके इसके लिए उसका पूरा खर्च माफ करने की घोषणा की है, जो बेटियो को आगे बढाने का एक अच्छा कदम है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पूर्व केवल 12 मेडिकल कालेज थे लेकिन उसके बाद 30 मेडिकल कालेज एंव बडे-बडे एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश को मिले जो एक किर्तिमान है।

विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि गरीब व्यक्तियों का जीवन कितना कष्टकारी होता है यह शब्दो से बयां नही किया जा सकता। कोविड-19 में बंदी के दौरान सबसे अधिक परेशानी रोज कमाने खाने वाले स्ट्रीट वेन्डरो को हुई जिसको प्रदेश सरकार ने समझा और उन्हे आर्थिक सहायता दी, केन्द्र व राज्य की सरकार ने उन्हे लोन दिया। उनके जीवन में कैसे परिवर्तन आये उसका एक प्लेटफार्म आज लंका मैदान मे देखा जा सकता है। उन्होने जनपदवासियों से अपील किया कि वे दिपावली मेला लंका मैदान मे अवश्य आये और यहां की वस्तुओ को खरीदे जिससे गरीब व्यक्तियों/दुकानदारों के जीवन में खुशियां आये और वे भी अपने परिवार संग दिपावली खुशी-खुशी मना सके।

अध्यक्ष नगर पलिका परिषद सरिता अग्रवाल ने मेला में उपस्थित लोगो का अभिनन्दन करते हुए स्वागत किया। उन्होने कहा कि कोरोना कीे वजह से रेहड़ी एवं गलियों मे घूम घूम के बेचने वाले फेरी वालो का जीवन सबसे अधिक प्रभावित हुआ, लेकिन अब कोरोना का असर धीरे-धीरे कम हुआ है जिसके लिए सरकार के पहल पर समाज के निचले पायदान पर जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों जो रेहड़ी पटरी व फुटपाथ पर अपने दुकाने लगाकर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करते है। उनकी आय में बढोतरी हो तथा जीवन में खुशहाली आये इसी उद्देश्य से आज दिपावली मेले का आयोजन जनपद के समस्त नगर पालिका/पंचायत क्षेत्रो में किया गया है। उन्होने कहा कि 07 सालो में किये गये विकास, 70 सालो मे किये गये विकास पर भारी है। समस्याओ के मूल मे जाना ही हमारे प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री जी की एक विशेषता है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांधी जी ने एक मंत्र दिया था कि जब भी कोई निर्णय लेने में कोई भी असमंजस का सामना करना पड़े तो आप ऐसे कदम उठाये जिससे समाज के हासिये पर खडे अन्तिम व्यक्ति को लाभ मिलने वाला हो और इस कसौटी पर आप खरे उतरे, तो आपका निर्णय सही है। दिपावली मेला में 525 रेहड़ी-पटरी, ठेला, खुमचा, की दुकानो के साथ मनोरंजन एवं बच्चो के लिए कई तरह के झूले आकर्षण का केन्द्र है इसके साथ ही 13 विभागीय स्टाल भी लगाये गये है। मेले में कोरोना टीकाकरण की भी सुविधा उपलब्ध थी जहा बहुत से लोगो ने कोरोना का वैक्सीनेशन कराया। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला,जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लाल चन्द्र सरोज, बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह, प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल, पप्पु सिंह प्रतिनिधि एम0एल0सी0 एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular