नौतन/बेतिया। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के श्यामपुर कोतराहा चौक पर शनिवार को भारतीय किसान संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया गया। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष नंद किशोर पांडे ने बताया कि किसान परेशान है, सरकार सुन नहीं रही है। प्रशासनिक स्तर पर भ्रष्टाचारी अंतिम चरण में है। इसलिए हम सभी किसान अनिश्चितकालीन धरना विभिन्न मांगों को लेकर कर रहे हैं। जिसमें मझौलिया मिल से गन्ना का बकाया रुपया अविलंब भुगतान कराने की मांग शामिल है।
मनरेगा में चल रहे व्यापक लूट खसोट पर रोक लगाओ। कृषि ऋण माफ करो। दियारावर्ती क्षेत्र के बाढ़ से ग्रसित किसानों को मुआवजा दिलाया जाए। प्रधानमंत्री आवास में दलित शोषित का शोषण बंद करवाया जाए। इस दौरान भारतीय किसान संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र चौबे, लाल बाबू यादव।, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह पंचायत समिति नगीना भगत, बालेश्वर यादव, चंद्रशेखर राय, रमेश यादव, सुदामा यादव,मुन्ना मिश्रा, रजनीश मिश्रा, वकील यादव शहीत सैकड़ों किसान मौजूद पर रहे।