गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अंडर 16 मंडल टीम के गठन हेतु कल दिनांक 20-07-2022 से स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर चार दिवसीय अंतर-जिला क्रिकेट मैच श्रृंखला का शुभारम्भ होने जा रहा है | अंडर–16 मैच श्रृंखला का उद्घाटन स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सचिव कविन्द्र नाथ शर्मा के आशीर्वचन से होगा तथा श्रृंखला का समापन प्राचार्य के हाथों होगा | इस चार दिवसीय अंतर-जिला क्रिकेट मैच श्रृंखला में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ खिलाड़ी कमलकांत कनौजिया बतौर चयनकर्ता उपस्थित रहेंगे | इनके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर पैनल के अंपायर आर०पी० गुप्ता एवं ए०पी०भानु तथा स्कोरर रितेश घोष सम्पूर्ण मैच के दौरान मैदान पर उपस्थित रहेंगे | श्रृंखला का पहला मैच दिनांक 20 जुलाई को गाजीपुर और मऊ के बीच खेला जायेगा | दूसरा मैच दिनांक 21 जुलाई को आजमगढ़ और बलिया के बीच खेला जायेगा | दिनांक 22 जुलाई को 20 व 21 जुलाई के विजेता टीम के बीच मैच खेला जायेगा एवं अंतिम मैच 23 जुलाई को उपविजेता टीमों के बीच खेला जायेगा | इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चयन समिति आयोजन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रातः 07:30 बजे टॉस कराया जायेगा एवं मैच का पहला सत्र सुबह 08:00 बजे से 11:10 बजे तक खेला जायेगा तथा दूसरा सत्र 11:40 से दोपहर 02:50 बजे तक खेला जायेगा | भोजनावाकाश के लिए 11:10 बजे से 11:40 बजे का समय निर्धारित है | आप सभी खिलाड़ियों से अपील है कि निर्धारित समय सुबह 07:00 से पहले मैदान पर उपस्थित हो जाये |