Thursday, March 28, 2024
spot_img
HomeJharkhandJamshedpurभारतीय जन महासभा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन।

भारतीय जन महासभा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन।

भारतीय जन महासभा के द्वारा शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन मीटिंग की गई। मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे संस्था के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि इस पांचवी संस्कृति संसद का आयोजन नवंबर 2023 में वाराणसी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होने जा रहा है।
बताया कि 3, 4 और 5 नवंबर को होने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति संसद में 250 महामंडलेश्वर, 127 संप्रदायों के आचार्य समेत देशभर के राष्ट्रनिष्ठ चिंतक भाग लेंगे जिसमें प्रथम दिन धर्म संसद होगी। दूसरे दिन मातृ संसद तथा तीसरे दिन युवा संसद का आयोजन होगा।
मीटिंग में उपस्थित अधिकांश लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति संसद में भाग लेने हेतु अपनी सहमति प्रकट की।
मीटिंग में श्री पोद्दार के अलावे *सिंगापुर* से बिदेह नंदिनी चौधरी, जमशेदपुर से नरेंद्र कुमार सिंह, अरविंद बरनवाल, पिंकी देवी (सोनारी), आरती श्रीवास्तव, वीणा कुमारी, किरण कुमारी ‘वर्तनी’, रीना सिन्हा, पिंकी देवी (कदमा), रांची से सुजीत कुमार, जयपुर राजस्थान से ओम प्रकाश अग्रवाल, कोलकाता से शालिनी सोंथालिया, अरुण अग्रवाल, गाजियाबाद उ० प्र० से नरेंद्र राय, रतलाम म० प्र० से सीमा त्रिवेदी, मेरठ उ०प्र से लक्ष्मी गुंसाई, जोरहाट असम से जयश्री शर्मा, शाहजहांपुर उ० प्र० से नीलम सिंह, रायबरेली उ० प्र० से हरीश चंद्र त्रिपाठी आदि सम्मिलित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular