गाज़ीपुर। पुलिस के हत्थे चढ़े अन्तर्राज्यीय हेरोईन तस्कर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडिया के सामने पेश किया गया । गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 900 ग्राम हेरोइन , विक्री का 2600 रूपये नगद , चार पहिया वाहन , एक मोटर साइकिल बरामद किया गया । बरामद हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 90 लाख रूपये बताई जा रही है । गाजीपुर पुलिस की स्वाट टीम , सर्विलांस टीम तथा थाना रामपुर माँझा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही में यह सफलता हासिल हुई है ।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के अन्तर्राज्यीय हेरोईन तस्कर गिरोह को बुढऊ बाबा चौराह ग्राम चकेरी के पास से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने गाज़ीपुर के रहने वाले कमलेश यादव , अभिषेक यादव और झारखंड निवासी चुरामन प्रजापति को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कुल 900 ग्राम हेरोइन व बिक्री का 2600 रूपये , 01 चार पहिया वाहन व 01 मोटर साईकिल तथा 02 मोबाईल बरामद किया है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी । इसी के मद्देनजर पुलिस टीम को सक्रिय किया गया था ।
मुखबिर की सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों की लगभग 90 लाख रुपए कीमत की हीरोइन के साथ गिरफ्तारी की गई है। इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।