अफसर खां की रिपोर्ट:-
बैरिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बगही रतनपुर पंचायत के कानू टोला गांव में दिनांक 3 मार्च 2021 को सुबह 7 बजे इस्लाह-ए-मुआशरा कमिटी के तरफ से फ्री बुनियादी तालीमी मरकज (सेन्टर) का उद्घाटन कमिटी के सदर जनाब हदीस मियां ने सहायिका रेहाना प्रवीन को सेन्टर प्रमाण पत्र
कमिटी के तरफ से सभी गांवों में एक फ्री बुनियादी तालीमी मरकज कायम करने और उसमें पढ़ने वाले गरीब बच्चों को फ्री में तालीम,कापी, किताब और कपड़े का इन्तजाम कमिटी के तरफ से किया जाएगा।
इस मौके पर कमिटी के नायब सदर व बगही पंचायत के सेक्रेटरी नेजामुद्दीन गद्दी ने कहा कि शिक्षा बच्चों का बुनियादी अधिकार है बगैर शिक्षा के इन्सान पशु के समान है। वहीं नायब वजीर-ए-तालीम मौलादीन मियां ने तालीम को घरेलू जरुरतों से ज्यादा जरुरी बताया और शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव प्रयास करके पुरे चम्पारण में इस मिशन को बढ़ाने के लिए संकल्प लिया।
इस प्रोग्राम का संचालन कर रहे कमिटी के खजांची सह मिडिया प्रभारी मुश्ताक मुन्ना ने भी वजीर-ए-तालीम और जेनरल सेक्रेटरी को धन्यवाद दिया।
अंत में प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कमिटी के जेनरल सेकरेट्री मो सद्दाम हुसैन ने फ्री बुनियादी तालीमी मरकज को चंपारण के सभी गांवों में खोलने पर जोर दिया तथा कमिटी के मेम्बर साथियों के साथ साथ ग्रामीणों से भी हर संभव मदद करने का अपील किया।
इस मौके पर कमिटी के मेम्बर सुलैमान गद्दी हलीम मियां नूर आलम फुलबान हवारी, निगरां कमिटी रायफूल गद्दी फजलुर्रहमान साहब सहित दर्जनों ग्रामीणों मौजूद रहे।।