आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विनिर्मित राष्ट्रवादी पुस्तक इनसे हैं हम की एक लेखिका अवनीत कौर दीपाली को राजभवन गुवाहाटी से आमंत्रण आया है। यह आमंत्रण 13 तारीख के दोपहर 3:30 बजे सामूहिक रूप से करवा चौथ मनाने के लिए आया है।
सनद रहे कि असम के राज्यपाल महामहिम जगदीश मुखी जी एवं उनकी पत्नी हर साल करवा चौथ बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। इस अवसर पर गुवाहाटी की कई नामचीन सुहागिनें आमंत्रित की जाती हैं। डॉ अवधेश कुमार अवध के संपादन में प्रकाशित लोकप्रिय पुस्तक इनसे हैं हम में कुल इक्यावन लेखक हैं। अवनीत कौर दीपाली को आमंत्रित किए जाने से समस्त लेखक एवं पाठकगण गर्व का अनुभव करते हुए बधाई दे रहे हैं। यह सूचना इनसे हैं हम के प्रधान संपादक ने दी।