गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर जखनियां विधायक द्वारा सड़क की गुणवत्ता जांच करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार श्रेमा कंट्रक्शन काजीटोला गाजीपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। सड़क की गुणवत्ता की जांच करने के लिए एक टेक्निकल टीम बनायी गयी है। रिपोर्ट के आधार पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता के खिलाफ कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने विधायक के वायरल विडियो के बाद जांच का आदेश देते हुए ट्वीट भी किया ।
जाँच हेतु किया गया समिति का गठन pic.twitter.com/EmP30klaTs
— DM_Ghazipur (@AdminGhazipur) March 30, 2023
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरुप पूरे जनपद में भ्रष्टाचार मुक्त विकास कार्य कराये जा रहे हैं। जो लोग विकास कार्यों में गड़बड़ी करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी।