गाजीपुर। आज दामिनी पेप्सी एजेंसी जखनिया मैं आयोजित पेप्सी डिस्ट्रीब्यूटर रिटेलर मीट होली मिलन समारोह का आयोजन जखनिया के आदित्य मैरिज हाल में किया गया जिसमें गाजीपुर बलिया मऊ कि कंपनी के सभी डिस्ट्रीब्यूटर मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के HOS EUP रविंद्र देव एवं विधायक सदर जय किशन साहू रहे। वहीं जहां रविंद्र देव ने विधायक सदर द्वारा पूर्वांचल गौरव सम्मान से चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा पूर्व में पाए गए अवार्ड चेयरमैन रिंग ऑफ ऑनर को लेकर बधाई दी गई ।साथ ही कंपनी के अधिकारियों ने पेप्सी कंपनी के प्रोडक्ट कंपनी के लगातार हो रहे ग्रोथ एवं अपने मित्र कम डिस्ट्रीब्यूटर की भूमिका की सराहना की। कंपनी की तरफ से डीलरों को फ्री में देने वाली फ्रिज है मार्केट से कम पैसे में मिलने वाली फ्रिज बिना बिजली के चलने वालेआइस बॉक्स को उजाला से ज्यादा वितरकों के पास पहुंचाने के बारे में भी बताया गया। कंपनी का विजन आने वाले कुछ सालों में पेप्सी के शेयर को हाईएस्ट ग्रोथ देने की है इस सीजन के बारे में विस्तृत रूप से एक-एक कर सब ने अपनी बात रखी। मुख्य रूप से कार्यक्रम में प्रदीप राय, वीरेंद्र सिंह, MEM हेड विपिन, रामाधार गुप्ता गुड्डू ,अमित सिंह, अफजल खान, विनोद उपाध्याय ,झुन्ना, अमित सिंह ,सोनू गुप्ता, प्रिंस ,महावीर एवं तीनों जनपदों के कंपनी के सभी अधिकारी गण मौजूद रहे।
वही कंपनी द्वारा लांच प्रोडक्ट 15 रुपए 7up ₹20 स्टिंग 500ml ₹20 ब्लैक पेप्सी शुगर फ्री ट्राफिकाना स्लाइस में हो रही ग्रोथ एवं आगे और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए इन ब्रांडों में क्या अच्छा कर सकते हैं इसके बारे में भी बताया गया को बताते चलें कि पेप्सी कंपनी अपने अच्छे रिटेलर ओं को फ्री में फ्रिज मार्केट से कम पैसे में फ्रिज बिना बिजली से चलने वाले आइस बॉक्स भी मुहैया कराती है।