गाजीपुर। थाना जमानियां पुलिस द्वारा 165 किलो प्रतिबन्धित मांस के साथ 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में दिनांक 15.09.2021 को व0उ0नि0 रामनेवास मय हमराह उ0नि0 कौशलेश कुमार शर्मा, का0 रत्नेश कुमार, का0 राकेश कुमार, का0 नवीन यादव के साथ क्षेत्र भ्रमण व चेकिंग संदिग्ध वाहन व व्यक्ति में व्यस्त थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम बुद्धिपुर मे गोवंश का मांस बिक्री करते समय पुलिस बल द्वारा समय करीब 08.40 बजे 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । उनके कब्जे से 165 K.g. गौवंशी माँस, 04 अदद खुर काला कटा हुआ, चमड़ा, 01 अदद तराजू, बटखरा, 01 अदद रस्सी घुंडी लगी हुयी, काला पालथीन 150 अदद, 02 अदद कुल्हाड़ी, 03 अदद चाकू, 01 अदद बाका, 02 अदद लोहे की रेती, 01 अदद गाय, को बरामद किया गया अभियुक्तों के विरुद्ध 282/2021 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
- अभियुक्तों के नाम :
- रुस्तम कुरैशी पुत्र मुख्तार कुरैशी निवासी बुद्धिपुर कस्बा जमानियां थाना जमानियां गाजीपुर,
- सरवर कुरैशी पुत्र मुख्तार कुरैशी निवासी बुद्धिपुर कस्बा जमानियां थाना जमानियां गाजीपुर,
- अनवर कुरैशी पुत्र इसरार कुरैशी निवासी बुद्धिपुर कस्बा जमानियां थाना जमानियां गाजीपुर,
- जसीम कुरैशी पुत्र स्व0 याशीन कुरैशी निवासी बुद्धिपुर कस्बा जमानियां थाना जमानियां गाजीपुर।
- शकील खाँ पुत्र रफीक खाँ निवासी खिदिरपुर अलीनगर थाना जमानियां गाजीपुर।
- मसीहुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन निवासी मथारे थाना जमानियां गाजीपुर।
बरामदगी का विवरण – 165 K.g. प्रतिबन्धित गौवंशी माँस, 04 अदद खुर काला कटा हुआ, चमड़ा, 01 अदद तराजू, बटखरा, 01 अदद रस्सी घुंडी लगी हुयी, काला पालथीन 150 अदद, 02 अदद कुल्हाड़ी, 03 अदद चाकू, 01 अदद बाका, 02 अदद लोहे की रेती, 01 अदद गाय, बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम ::: व0उ0नि0 रामनेवास थाना जमानियां - उ0नि0 कोशलेश शर्मा थाना जमानियाँ
- हे0का0 सुजीत सिंह थाना जमानियाँ
- का0 रत्नेश कुमार थाना जमानियाँ
- का0 राकेश कुमार थाना जमानियाँ
- कां0 नवीन यादव थाना जमानिया प्रवीण कुमार थाना जमानियाँ का0 नरसिंह यादव थाना जमानियां