गाजीपुर। दानापुर रेल प्रखंड के स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित डिगरी नहर पुलिया के पास शुक्रवार की भोर में लोकमान्यत तिलक ट्रेन की जद में आने से एक अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेक जीआरपी शिनाख्त में जुट गई।
आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे दानापुर रेल प्रखंड के स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित डिगरी नहर पुलिया के पास गाड़ी संख्या 02545 लोकमान्य तिलक की चपेट में आने के एक अज्ञात करीब 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पोर्टल मिथलेश को दी। पोर्टल ने घटना से जीआरपी को अवगत कराया। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी जीआरपी दिलदानगर ने बताया कि मृतक आसमानी रंग का सर्ट एवं सफेद पैंट पहना हुआ था। शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।