गाजीपुर: तहसील जमानियां के अंर्तगत ग्राम चितावनपट्टी (मंझरिया) में आज तेज आंधी तूफान के कारण पीपल का पेड़ गिरने से पांच लोग घायल हो गए। वहीं पूर्व प्रधान शंभू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। शंभू यादव कुछ लोगों के साथ अपनी मड़ई में बैठे हुए थे, इसी दौरान आई आंधी से पीपल का पेड़ गिर गया। मालूम हो कि आज रविवार को सांयकाल तेज हवाओं के साथ आंधी आयी जिससे जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। ढ़ढनी सहित जनपद के क ई इलाके की बिजली सप्लाई बाधित हुई है।
मौसम विभाग इस संभावित खराब मौसम को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दिया था।आपदा विशेषज्ञ अशोक राय ने बताया था कि जनपद गाजीपुर रेड जोन में चल रहा है , सदर, कासिमाबाद आकाशी विद्युत गिरने की प्रबल संभावना है, हवा के रुख के अनुसार क्षेत्र /तहसील बदल भी सकती हैll कृपया सुरक्षित स्थान पर रहे l पक्के मकान में ही रहे l टीन शेड और ऊंचे पेड़ के नीचे ना रहे l
नोट –
1 आकाशीय बिजली की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए दामिनी एप्लीकेशन का प्रयोग करें |
2– आपदाओ संबंधी चेतावनी⁄अलर्ट की जानकारी व नुकसान से बचने के लिए सचेत एप्लीकेशन का प्रयोग करें |
3 जनहित में अधिक से अधिक ग्रुपो और व्यक्तियों में प्रसारित करें l