गाजीपुर। यूथ गेम्स आल इंडिया नेशनल चैम्पियनशिप में सेवराई के युवा खिलाड़ी आदित्य सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इसके जीत पर क्षेत्रवासियो में हर्ष व्याप्त है।
दिल्ली के एमकेसीएस स्पोर्ट्स स्टेडियम में बीते 4 से 6 नवम्बर को आयोजित यूथ गेम्स ऑल इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में यूपी बिहार सहित विभिन्न प्रान्तों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे खेलते हुए कुश्ती खिलाड़ी आदित्य की भिड़ंत हरियाणा के खिलाड़ी के साथ हुई। आदित्य ने 3-3 मिनट के दो राउंड खेल के दौरान विपक्षी खिलाड़ी पर शुरू से ही अपनी पकड़ बनाये रखी और लास्टवें मिनट में जोरदार पटकनी देते हुए 2-0 से जीत दर्ज करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। आदित्य ने बताया कि शुरू से ही खेल के प्रति रुचि रहा है। कोच और परिवारीजनों के मार्ग दर्शन सहयोग से ही जीत दर्ज कर पाया हूं। इनके जीत पर क्षेत्रवासियों सहित खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है। उनके गृह जनपद आगमन पर लोगो ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत सम्मान किया। आदित्य के पिता हरिशंकर सिंह खेती किसानी करते हैं जबकि माँ गृहणी है।