गाजीपुर। आज गुरुवार को जिला मुख्यालय के जल निगम रोड़ के मिश्रौलिया कालोनी,रौजा स्थित भक्तमाली जी आश्रम में गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनिल उपाध्याय व इनकी अर्धागिनी श्रीमती निरुपमा उपाध्याय के कर कमलों से शिव मंदिर की नींव रख्खी गयी। इस मौके पर अनिल उपाध्याय ने कहा कि जन्मों के अर्जित पुण्य ,परमपिता परमेश्वर की कृपा, परमपूज्य गुरुजी, माता पिता ,पूर्वजों से प्राप्त आशीर्वाद के परिणाम स्वरूप सेवा का अवसर मिला है। सिद्ध पीठ भुड़कुड़ा की साखा रौजा स्थित उक्त आश्रम में सावन के महीने में 19 अगस्त 2021 दिन गुरुवार को भव्य शिव मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन एवं शिलान्यास कर अपार सुख का अनुभव हो रहा है। इन्होंने कहा कि आज हमारी अर्धागिनी का जन्मदिन भी है अतः यह सुख दुगुना हो जाता है।
भुरकुडा मठ के महंत शत्रुघ्न दास जी की उपस्थिति में भक्त माली आश्रम के पुजारी रविंद्र पांडेय के द्वारा समस्त कार्यक्रम संपन्न कराया गया इस कार्यक्रम में गोपाल उपाध्याय ,दयाशंकर तिवारी ,आशुतोष पांडेय ,शरद पाठक, कुंज बिहारी पांडे, भीष्म सिंह, सूर्यनाथ सिंह, विनय, राजेंद्र तिवारी, शशि वर्मा ,मनोज जी, नारायण जी, सहित सैकड़ों भक्त सपरिवार उपस्थित थे।