पहले दिन कंचौसी की टीम आगे
कंचौसी/कानपुर देहात( अभिषेक कुमार)। नव वर्ष पर आज शुक्रवार को झींझक कानपुर देहात में कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पहला मैच कंचौसी योधा एवं ओम नगर झींझक की टीमों के बीच मुकाबला हुआ । कंचौसी योधा और ओम नगर झींझक की टीमों ने कड़ी टक्कर के मुकाबले में 22-22अंक पाकर बराबर हो गये। बाद में तीन मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया जिसमें कंचौसी की टीम ने बाजी मार लिया।यह प्रतियोगिता अगले पांच दिन तक चलेगी जिसमें क्षेत्र की दर्जन भर से ज्यादा टीमें हिस्सा लेगीं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सभासद संतोष त्रिपाठी ने फीता काट कर प्रतियोगिता को अारम्भ किया। सभासद संतोष त्रिपाठी ने खिलाड़ियों का हौसला बड़ाते हुए कहा कि कब्बडी खेल भारतीय खेल है इस दोनों ही पक्ष एवं विपक्ष को सहभागिता से व खेल की भावना से खेलना है और खेल के विषय में कोई भी सहयोग की जरूरत हो तो मैं सदैव तैयार हूं।
मैच ड्रा होने की स्थिति में 3-3 मिनट हाफ में विभाजित कर दिया गया फिर कंचौसी योधा ने 7अंक प्राप्त कर मैच को 2अंक से जीत लिया और ओम नगर झींझक ने 5अंक प्राप्त कर मैच में पिछड़ गयी और हार को स्वीकारना पड़ा| जिससे कंचौसी योधा ने 02अंकों से भारी विजय का झींझक कानपुर देहात के क्षेत्र में पताका लहराया।कंचौसी योधा की टीम के विपिन गुप्ता (कंचौसी योधा कप्तान), शिवनरेश (कंचौसी योधा उपकप्तान), अमित कुमार (कंचौसी योधा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी), रिंकू राना कंचौसी योधा, रोहित कंचौसी योधा मुकेश नाथ कंचौसी योधा, बादल ठाकुर कंचौसी योधा, प्रिंस अवस्थी कंचौसी योधा, अनूप यादव कंचौसी योधा, दिपेश कुमार कंचौसी योधा, कमल दीप (कंचौसी योधा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) सभी खिलाड़ियों का ग्रामीणों ने खूब हौसला बढ़ाया ।