Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurकामदेश्वर सिंह अध्यक्ष और आकाश वर्मा नए सत्र के सचिव निर्वाचित

कामदेश्वर सिंह अध्यक्ष और आकाश वर्मा नए सत्र के सचिव निर्वाचित

रोटरैक्ट क्लब ‘गंगा’का पद ग्रहण सम्पन्न

गाजीपुर(12जुलाई,2021)। रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर “गंगा” का 23 वां पद ग्रहण कार्यक्रम जनपद के नंद रेजिडेंसी होटल में रविवार को संपन्न हुआ।
सन् 1998 से लगातार रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर “गंगा” सामाजिक क्षेत्र में सेवा कार्य निस्वार्थ भाव से करते आ रहा है।
हर वर्ष इस क्लब के पदाधिकारियों का निर्वाचन होता है और उन्हें इस संस्था के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा और समर्पण की शपथ दिलाई जाती है।
रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर “गंगा” के नवीन सत्र 2021-22 में युवा समाजसेवी के रूप में जनपद में अपनी एक अलग पहचान बनाया है। इस दौरान रोट० कामदेश्वर सिंह को क्लब का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया साथ ही सचिव पद पर आकाश वर्मा निर्वाचित हुए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० गिरीश चंद्र मौर्या थे और विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्य के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने वाले और सर्राफा व्यापारी एवं रोटरैक्ट मंडल सभापति रो० संतोष कुमार वर्मा उपस्थित रहे।


इस सत्र में रोटरैक्ट क्लब गाजीपुर “गंगा” ने सामाजिक क्षेत्र में मुख्य रूप से पर्यावरण और शिक्षा पर जोर देने का संकल्प लिया है।
अन्य पदाधिकारियों मैं रोप०शुभम रस्तोगी कोषाध्यक्ष,रोट० विभव अग्रवाल सह सचिव,रोट० प्रशांत श्रीवास्तव उपाध्यक्ष,रोट० रोशन विश्वकर्मा मीडिया प्रभारी,रोट० गौरव सिंह एजुकेशनल चेयरमैन,रोट० गोपाल वर्मा डायरेक्टर क्लब सर्विस,रोट० पवन जायसवाल डायरेक्टर वोकेशनल सर्विस ,रोट०दिनेश पटवारी डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विस ,रोट०अमित अग्रहरि डायरेक्टर कम्युनिटी सर्विस,रोट० प्रशांत गुप्ता पी.आर.ओ, रोट०सक्षम वर्मा सार्जेंट एट आर्म, रो०सुमित अग्रवाल रोटरी रोटरैक्ट रिलेशन ऑफिसर और नए सदस्यों के रूप में रोट०आशीष सिंह ,रोट०ऋषि केडिया, रोट० प्रियम केसरी ,रोट० अनुभव केसरी एवं अन्य सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रोटरेक्ट क्लब गाजीपुर गंगा को निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य को जनपद में लगातार करने के लिए धन्यवाद दिया एवं यह वादा किया कि रोटरेक्ट क्लब द्वारा किए गए प्रयासों को देखकर चिकित्सकों की एक टीम द्वारा संयुक्त रूप से आगे कार्यक्रम किया जाएगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं रोटरैक्ट मंडल सभापति रो० संतोष कुमार वर्मा जी ने नए पदाधिकारियों को उनको अपने कर्तव्यों के प्रति उनके समर्पण भाव को जागृत करने के लिए अपने वक्तव्य को रखा साथ ही इस वर्ष के नवनिर्वाचित डी.आर.सी.सी डिस्ट्रिक्ट 3120 रोट० रिशु माहेश्वरी जी का संदेश पत्र नवनिर्वाचित अध्यक्ष कामदेश्वर सिंह को प्रदान किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में युवा समाजसेवी और गाजीपुर के चहेते सिद्धार्थ राय भी उपस्थित रहे जिन्होंने चयनित पदाधिकारियों को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम का संचालन रोट०अमित अग्रहरि जी द्वारा किया गया एवं धन्यवाद प्रकाश रोट० दिनेश पटवारी द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी क्लब गाजीपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो० डॉ० जे. के यादव नवनिर्वाचित सचिव रो० जीशान जिया निवर्तमान अध्यक्ष रो० श्रवण सिंह ,निवर्तमान सचिव रो० राजेश प्रसाद ,रो०आसीत सेठ ,रो०एड० मुकेश श्रीवास्तव,रो० राजेश गुप्ता, रो०राजेश कुमार सिंह,रो० सलीम अंसारी,रोट०राजा हुसैन, प्रदीप जीवराजीका,रो० संजूम नासिर ,रो०सुप्रतिम बागची,रोट० संजय वर्मा एवं अन्य सदस्य व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login