भारत प्राइम न्यूज चैनल संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी औरैया उत्तर प्रदेश।
दिल्ली-हावड़ा रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया गया। रेल कर्मियों के साथ-साथ अब आधुनिक मशीनों को भी ट्रैक की मरम्मत के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके लिए ट्रैक पर मशीन द्वारा गिट्टीयों की छनाई की गई। रेलवे कर्मियों ने एक घण्टे का ब्लॉक लेकर इस कार्य को किया। जिससे दिल्ली-हावड़ा रूट बुधवार को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक डाउन ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बन्द रहा। वहीं ट्रैक पर हो रहे कार्य के चलते राहगीर पूर्वी क्रॉसिंग पर घण्टे भर जाम में फंसे रहे। इसके चलते करीब एक किलोमीटर तक सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। जाम में स्कूल से लौट रहे स्कूली बच्चे एवं राहगीर फंसे रहे।
शाम 4 बजे के बाद क्रासिंग खुल सकी।क्रासिंग खुलने के बाद राहगीरो में जल्दीबाजी निकलने की होड़ मची रही। कुछ वाहन सवार एक दूसरे से झगड़ते नजर आए।स्टेशन अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया है कि ट्रैक पर मशीन द्वारा कार्य के चलते समस्या रही।