कंचौसी रेलवे स्टेशन परिसर में झाड़ियों व गंदगी से घिरे हुए हैं शौचालय।
भारत प्राइम न्यूज चैनल जिला संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी औरैया उत्तर प्रदेश।
जनपद कानपुर देहात एवं औरैया दोनों जिलों में स्थित कंचौसी नगर व कस्बा क्षेत्र के रेलवे स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं का अभाव होने के कारण लघुशंका, शौचालय व पानी के लिए रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कंचौसी रेलवे स्टेशन से दोनों जनपद कानपुर देहात एवं औरैया में स्थित कंचौसी नगर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन लगभग पांच सौ से एक हजार यात्री दूसरे स्टेशनों के लिए यात्रा करते हैं। इसके बाद भी यहां लघुशंका, शौचालय व पानी के सुविधाओं का अभाव साफ-साफ दिखाई दे रहे है। ट्रेन पकड़ने के लिए कंचौसी नगर कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन आने-जाने वाले यात्रियों को शौचक्रिया, लघुशंका, शौचालय व पानी के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में उचित व्यवस्था तक नहीं उपलब्ध है। प्लेटफार्मों पर बने शौचालय बनाए तो गए हैं लेकिन शौचालयों की साफ-सफाई कभी नहीं की जाती है। जिससे पूरे स्टेशन परिसर में गंदगी व बदबू फैलती है। प्लेटफार्म नंबर एक पर झाड़ियों व गंदगी से घिरा पड़ा है शौचालय जिसकी कभी भी साफ-सफाई ही नहीं हुई। इस कारण से यात्रियों को इधर-उधर लघुशंका, शौचक्रिया व शौचालय के लिए खुले में जाना पड़ता है। परिणामस्वरूप कंचौसी रेलवे स्टेशन के सार्वजनिक स्थानों पर बदबू व गंदगी से बूरा हाल रहता है। रात्रि के समय में भी यही हाल प्लेटफार्मों एवं पटरियों का बना रहता है। कंचौसी रेलवे स्टेशन परिसर के मुख्य द्वार, बुकिंग हॉल, टिकट घर, विश्राम घर, व रेलवे स्टेशन परिसर में बने यात्रियों के लिए शेड आदि स्थानों पर खड़ा होना तक दूभर हो जाता है। भीषण गर्मी व तेज धूप के चलते कंचौसी रेलवे स्टेशन परिसर पर आने-जाने वाले यात्रियों के सामने पीने का पानी का संकट बना हुआ है। जहां प्लेटफार्म नंबर एक व प्लेटफार्म नंबर दो में दोनों तरफ दो-दो बने टोंटियां खराब पड़ी हुई हैं। और वहीं दूसरी तरफ बारह लाख रुपए की लागत के खर्च से बनाई गई पानी की टंकी व बिझाई गई पाइप लाइन से टोंटियों में सप्लाई शोपीस बनी हुई हैं। विगत दिनों पूर्व में रेलवे जीएम के दौरे के समय में टोंटियां दुरस्त कराई गई थी। और शौचालयों की साफ-सफाई करवाई गई थी। जो एक माह भी नहीं गुजरा था चारों टोंटियां खराब हो गई थी। रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए लघुशंका, शौचक्रिया, शौचालय, व पानी की समस्या का विशाल संकट परेशानियों का सबब बना हुआ है।
दोनों जनपद कानपुर देहात एवं औरैया में स्थित कंचौसी नगर, कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के देवेश पालीवाल, अफजल खान, सतीश गुप्ता, अभय चौहान, ऋशु चौहान, हर्षित गुप्ता (राधे), गोपाल गुप्ता, बीरेंद्र गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, अनमोल गुप्ता, मोनू चौहान, विनय तिवारी आदि यात्रियों ने स्टेशन के अधिकारियों के साथ साथ रेलवे महाप्रबंधक को ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर शीघ्र कंचौसी रेलवे स्टेशन परिसर पर दोनों तरफ बनी चार टोंटियों को दुरुस्त कराए जाने की मांग की है। साथ ही दोनों प्लेटफार्मों पर बने शौचालयों की साफ-सफाई करवाए जाने की भी मांग की है।
इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक महेंद्र बाबू व स्टेशन मास्टर विशम्बर दयाल पांडे ने बताया है कि प्लेटफार्म नंबर एक एवं दो पर बनी चार टोंटियों को जल्द दुरुस्त कराने के लिए उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। और रेलवे स्टेशन परिसर में बने शौचालयों की जल्द साफ-सफाई के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों से बात की जाएगी।