बनारस । काशी में इस देव दीपावली सादगी से मनेगी,इस बाबत घाटवाकर्स विश्वविद्यालय के लोग तैयारी में जुट गये हैं। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए देव दीपावली गंगा पार रेती में सादगी के साथ मनाया जाएगा। वही काशी घाटवॉक के लोग इस बार काशी के डोम राजा रहे व पीएम मोदी के चुनाव प्रस्तावक स्व. जगदीश चौधरी को समर्पित रहेगी।
इस संदर्भ में बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय के पूर्व एमएस व ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. विजयनाथ मिश्र ने कहा कि इस बार गंगा पार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 20 फिट का डोम राजा का कटआउट लगाकर 5001 दीपों को जलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देव दीपावली पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर जीवन की सत्यता को जानेंगे। उन्होने बताया कि विगत वर्ष 8 दिसंबर को काशी घाट वॉक के टाइटल सांग का उद्घाटन डोमराजा ने किया था।
वही भोजपुरी अध्ययन केंद्र बीएचयू के समन्वयक प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल ने कहा कि हम लोग संत गुरुनानक के शब्द प्रकाश से उन्हें भी स्मृति में संजोने का कार्य करेंगे, उनके पदों को गाकर याद करेंगे।
इस मौके पर अष्टभुजा मिश्रा, शैलेश तिवारी, अभिषेक गुप्ता, हरेंद्र शुक्ला सहित आदि लोग उपस्थित रहे।