Wednesday, February 5, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurकासिमाबाद : पत्रकारों ने एसडीएम को दिया पत्रक

कासिमाबाद : पत्रकारों ने एसडीएम को दिया पत्रक

गाजीपुर( प्रेमशंकर मिश्र) । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन कासिमाबाद इकाई तहसील अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रीय पत्रकार विनय ठाकुर से टेलीफोन पर पूर्ति निरीक्षक संतोष सिंह के द्वारा बातचीत के दौरान अभद्रता के संबंध में कासिमाबाद एसडीएम भारत भार्गव को सौंपा पत्रक सौंपा गया। सभी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य ने अवगत कराया कि 13 सितंबर को दोपहर में मो०नं०8874783142 से पत्रकार विनय ठाकुर के मोबाइल नंबर पर पूर्ति निरीक्षक कासिमाबाद संतोष सिंह द्वारा जनसंदेश टाइम्स में गाजीपुर से प्रकाशित खबर पर आक्रोश व्यक्त करते हुए काफी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और गाली भी दी गई। विनय ठाकुर सम्मानित समाचार पत्र से जुड़कर कासिमाबाद हेड से खबरें प्रकाशित करते हैं।पूर्ति निरीक्षक संतोष सिंह जिस उत्तेजना में मोबाइल से बात करते हुए धमकी के साथ गाली दिए हैं इससे आक्रोशित पत्रकारों ने कासिमाबाद तहसील पर बैठक कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो कि विनय ठाकुर एक गरीब परिवार से जुड़े होने के साथ क्षेत्रीय खबरों का संकलन करते हैं। पूर्ति निरीक्षक संतोष सिंह के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से विनय ठाकुर एवं परिवार के लोग काफी चिंतित हैं पत्रकारों पर लगातार हमले के संबंध में प्रेस परिषद के साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार को स्पष्ट दिशानिर्देश है जो भी ऐसा करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी सभी पत्रकार बंधुओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पूर्ति निरीक्षक संतोष सिंह के खिलाफ इस गंभीर विषय पर कार्यवाही करने अपील की। जिससे गरीब पत्रकार के खिलाफ की गई अभद्रता पर न्याय मिल सके। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, राजेश कुशवाहा, राजेश चौरसिया संतोष गुप्ता, अनिल सिंह ,अशोक कुमार राय, संतोष कुमार गुप्ता सरफराज अहमद, प्रेम शंकर पांडे, गोपाल पांडे ,तोहिद अब्बासी, विमलेश तिवारी आदि सभी पत्रकार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login