गाजीपुर। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि पूर्वाचल एक्सप्रेसवे 1 मई 2022 से 13 टोल प्लाजा पर टोल वसूली चयनित एजेन्सी मेसर्स प्रकाश एसफाल्टिंग्स एण्ड टोल हाईवेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि अवनीश कुमार अवस्थी मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल प्लाजा 1 मई 2022 से चालू कर दिया जायेगा, जिसमें टोल प्लाजा पर सुबह 8 बजे टोल वसूली शुरू हो जाएगी। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए यथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार से टोल टैक्स लगना शुरू हो गया। लखनऊ से गाजीपुर तक अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के लिए 25 प्रतिशत छूट के साथ टोल की दरें तय की गई हैं। आजमगढ़ में तीन और गाजीपुर में एक जगह टोल लग रहा है। यूपीडा के मीडिया सलाहकार के अनुसार, कर्मचारी टोल प्लाजा पर रविवार सुबह से मुस्तैद हैं।
लखनऊ से गाजीपुर तक 340.8 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आवागमन 16 नवंबर 2021 से शुरू हो गया है। लेकिन, अब तक टोल नहीं देना पड़ता था। अब रविवार से टोल वसूला जा रहा है। आजमगढ़ में तीन स्थानों फूलपुर तहसील के फुलवरिया, सगड़ी तहसील के सेहदा और सदर तहसील के सठियांव में टोल प्लाजा बनाया गया है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से गाजीपुर तक अलग-अलग गाड़ियों के लिए साल 2022-23 के लिए टोल दरें (25 प्रतिशत की छूट के साथ) निर्धारित की गयी हैं. कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये, हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये, बस या ट्रक के लिए 2145 रुपये टोल की दरें होंगी. ओवरसाइज्ड व्हीकल यानी 7 या अधिक पहिये वाले वाहनों को 4185 रुपये टोल टैक्स देना होगा.
चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के संचालन, टोल कलेक्शन के लिए चयनित एजेंसी को मंत्री परिषद की ओर से अप्रूवल मिल चुका है. उन्होंने बताया कि टोल प्लाज पर अलग-अलग जगहों पर आवश्यक कर्मियों सहित 6 एंबुलेंस और 12 पेट्रोलिंग वाहन भी होंगे.
शनिवार को कर्मचारी तैयारियों को अंतिम रूप में देने में जुटे रहे। सेहदा टोल प्लाजा का निर्माण काफी पहले ही पूरा कर लिया गया था। इसलिए इसे शुरू करने के लिए तैयारी की जरूरत नहीं है। अन्य दो जगह शनिवार को कर्मचारी व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे रहे। गाजीपुर में मरदह में स्थापित टोल प्लाजा पर एक दिन पहले तक तैयारियां जोर-शोर से चलती रहीं। मऊ में टोल प्लाजा नहीं बना है।