गाजीपुर। कमीशन बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत कोटेदार संगठन आगामी 5 सितंबर को कोटेदार विरोध दिवस/ मांग महोत्सव मनाएंगे। इस विरोध प्रदर्शन में कोटेदार अपने हाथ में काली पट्टी बांध कर व अपने-अपने दुकान पर अपनी मांगों का बैनर लगा कर विरोध करेंगे। जिस तर्ज पर 5 अगस्त को प्रदेश सरकार के निर्देश पर कोटे की सभी दुकानों पर अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया था अब उसी तर्ज पर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन की जिला इकाई 5 सितंबर को कोटेदार विरोध दिवस व मांग महोत्सव मनाने का निर्णय लिया है।कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मांग महोत्सव के लिए दुकान पर एक बैनर भी लगाया जाएगा, जिसमें कोटेदारों की प्रमुख मांगी लिखी रहेंगी। कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष कमलेश पांडे ने बताया कि प्रमुख मांगो मे वन नेशन वन कार्ड करने पर वन नेशन वन कमीशन दिया जाए।
प्रदेश के कोटेदारों का कमीशन 300 रूपये प्रति कुंतल किए जाने, एमडीएम, आंगनबाड़ी के राशन योजना शुरू होने से अब तक कमीशन, व भाड़ा दिए जाने, बिक्री रजिस्टर व वितरण प्रमाण पत्र की व्यवस्था समाप्त किए जाने, कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान गंवा बैठे कोटेदारों के परिजनों को बीमा राशि के रूप में 50 लाख का भुगतान किया जाने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।