अब तक छः सौ से ज्यादा लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करनेवाले और गाजीपुर जिले में लावारिसों के वारिस के नाम से प्रसिद्ध कृष्णानंद उपाध्याय अभी तक केवल गरीब असहायों की मदद के लिए जाने जाते थे परंतु अब उनकी सेवा के क्रम मे एक और नेक काम जूड़ गया है वह है दो पीड़ितों के आपसी विवाद में समझौता कराना और इस काम मे प्रमुख रुप से उनका साथ दे रहे है भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मिश्र,वरिष्ठ समाजसेवी मनोज उपाध्याय, संजय पाण्डेय और डबलू पाण्डेय।आज दिनांक 25 दिसम्बर को अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती पर ग्राम डोडसर थाना मरदह मे चल रहे वर्षों पुराने जमीनी विवाद कौशल मिश्र और सुनिल मिश्र के बीच जरिये पंचायत हल किया गया जिसके बाद दोनों पक्षों ने समस्त आगंतुकों का धन्यवाद किया और आपस मे कभी विवाद ना करने का भरोसा दिया जिसकी चर्चा आसपास के गांव मे भी होने लगी है और लोग इस मुहिम की तारीफ कर रहे है पंचायत में मुख्य रूप से पंडित गिरधर उपाध्याय, दीपक मिश्र, मनोज उपाध्याय, संजय पाण्डेय, मृत्युंजय मिश्र,डबलू पाण्डेय,संजय मिश्र और प्रेम शंकर मिश्र आदि थे।
कृष्णानंद का अनोखा पहल चलाई दुश्मनों को मिलाने की मुहीम
0
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES