गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि स्व० कालिका प्रसाद सिंह चैंपियंस कप कल स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी.डी.सी.ए. मैदान पर खेला जायेगा | यह मैच हाल ही में संपन्न हुए गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के विजेता टीम ए.पी.आर.सी. ग्रीन और रेस्ट ऑफ़ गाजीपुर के बीच होगा | 40 ओवरों का यह मैच ईरानी ट्राफी के तर्ज़ खेला जायेगा | इस मैच में दो सुपरसब रहेंगे जिसमे से एक बल्लेबाज तथा एक गेंदबाज होने के कारण प्रत्येक टीम से कुल 13 खिलाडी मैच में प्रतिभाग करेंगे | उन्होंने बताया कि उनकी संस्था गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन वर्षपर्यंत इस प्रकार के क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करते रहती है ताकि बच्चों को निरंतर अपनी कौशल में सुधार लाने का अवसर मिलता रहे | इस चैंपियंस ट्राफी के विजेता तथा उपविजेता के अतिरिक्त मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी दिया जायेगा।
गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि हाल ही सम्पन्न गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को रेस्ट ऑफ़ गाजीपुर की टीम में शामिल किया गया है | रेस्ट ऑफ़ गाजीपुर की टीम में पवन राय (कप्तान)-सी.पी.सी.-रेड, संदीप निषाद (उप-कप्तान)- माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब, ज्योति आदित्य पाण्डेय- माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब, शशांक सिंह- माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब, सत्यम यादव-अजंता क्रिकेट अकादमी, आकाश पाल-आइडियल क्रिकेट अकादमी, आदित्य भूषण-ए.पी.आर.सी.-रेड, चन्दन यादव-आत्माराम क्रिकेट अकादमी, ब्रिजेश बिन्द- माँ भागीरथी मेडिकल क्रिकेट क्लब, संजीव शर्मा-अजंता क्रिकेट अकादमी, मो०अम्मार-सी.पी.सी-ब्लू, सचिन राजभर-सी.पी.सी.-रेड तथा अश्वनी राय-सी.पी.सी.-रेड शामिल हैं | उन्होंने दोनों ही टीम के कप्तान व उप-कप्तान अपनी-अपनी टीम के साथ प्रातः 08:30 बजे स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी.डी.सी.ए. मैदान पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें | यह मैच उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा जारी नियमों के अनुसार खेला जायेगा | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश अंडर 23 की टीम ने अभी हाल ही में प्रतिद्वंदी टीम को करारी शिकस्त दी है | स्व० कालिका प्रसाद सिंह चैंपियंस कप से भी निःसंदेह यहाँ के बच्चों को काफी कुछ सिखने को मिलेगा और नए – नए खिलाडी उभर कर सामने आयेंगे | उन्होंने बताया कि बी.सी.सी.आई. के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कि भी हार्दिक इच्छा है कि पूर्वांचल के ग्रामीण अंचल के खिलाडियों को भी बेहतर अवसर मिलता रहे |