बुद्धवार को बिधूना में किसान जागरुकता शिविर
कंचौसी/औरैया( विपिन गुप्ता)। किसान बिल को लेकर चल रहे जागरुकता चौपाल आज मंगलवार को बिहारीपुर में हुई जिसमें नेताओं ने ग्रामीण किसान को केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि बिल को गले का फांस बताया गया। एमएसपी को कानून बनाने की मांग की गई कहा गया कि ऐसी एमएसपी से क्या लाभ है जो कि जिस दर पर सभी किसानो की फसल की खरीददारी न कर सके।दिनेश चंद्र कुशवाहा ने कहा कि नए कानून से केंद्र सरकार किसानों एवं कृषि सेवकों को बर्बाद करना चाहती है कांट्रैक्ट फार्मिंग के माध्यम से किसानों को बंधुआ बनाने की साजिश की जा रही है गिरीश सिकरवार ने एमएसपी व्यवस्था को लेकर सरकार का मजाक उड़ाया कहा कि सरकार अपनी घोषित दरो पर किसानों की फसल नहीं खरीद पा रही है चौपाल में धीरू तिवारी, श्याम किशोर पाल, रमाशंकर ने किसानों की समस्याओं को समस्याओं से अवगत कराया सिपाही लाल, दिवाकर राम, नरेश,दिनेश कुमार दादा,नाथूराम, मुन्सीलाल,सूबेदार पाल, पुष्पेंद्र कुमार,रजाअली,सत्यप्रकाश, ब्रजमोहन दिवाकर,सर्वेश अवस्थी,अतुल तिवारी, धर्मेंद्र, सुरेंद्र सिंह,मुंशी सिंह, सहित तमाम किसान उपस्थित रहे बुधवार तीस दिसम्बर को बिधूना में सरकार के नए कानूनों से अवगत कराने के लिए किसान जागरूकता शिविर का आयोजन होगा राम मनोहर लोहिया पार्क में आयोजित किसानों से वार्ता की अपील की गई है संयोजक रौनक शर्मा ने किसान बंधुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। चौपाल की अध्यक्षता रधुबीर पाल ने की व संयोजक दिनेश चंद कुशवाहा थे।