गाजियाबाद (2 अगस्त)।आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित करते हुए चुने गए स्कूल लीडर व क्लास लीडर राज पब्लिक स्कूल,धूकना में क्लास लीडर स्कूल व लीडर चुनने के लिए मतदान मतदान द्वारा चुनाव का आयोजन किया गया।
चुनाव अधिकारी पिछले वर्ष के स्कूल लीडर रहे चुनाव अधिकारी का विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं राजकुमारी त्यागी सावन कुमार कोमल प्रीति सोनिया सोमी श्वेता व एम के त्यागी ऋषिक त्यागी ने सहयोग किया
चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने बिल्कुल बड़े राजनेताओं के अंदाज में वोट मांगने का काम किया और अपने सहपाठी विद्यार्थी मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े सुंदर सुंदर वादे किए।
इस अवसर पर देश के भविष्य इन चुने हुए बाल नेताओं को आशीर्वाद देने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी व्यापारी नेता पंडित अशोक भारतीय उपस्थित हुए ।पंडित अशोक भारतीय ने विद्यालय के प्रबंधक व समस्त मैनेजमेंट कमेटी सहित शिक्षक शिक्षिकाओं को इस अंदाज में लोकतंत्र सिखाने के लिए साधुवाद दिया
पंडित अशोक भारतीय के सामने बच्चों ने पहाडे सुनाकर प्रतिभा का लोहा मनवाया।
स्कूल लीडर के लिए हर्ष व आस्था को चुनाव में विजई घोषित किया गया।
कक्षा 1 से 8 तक वंश सत्यम विधूति जीवन त्रियांशु मनीष व दिव्या को मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा विजयी घोषित किया गया।
कक्षा तीन मे विधूति व अंशिका को बराबर संख्या में वोट मिलने पर पर्ची के माध्यम से विजयी प्रत्याशी का चयन किया गया।
विजयी छात्र नेताओं को माला पहना कर मूंह मीठा कराया गया व उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी गी।
तीज के अवसर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिये गये।
गाजियाबाद नाम परिवर्तन अभियान संयोजक एडवोकेट संदीप त्यागी रसम ने उपस्थित जन को नाम परिवर्तन अभियान की जानकारी देते हुए सहयोग करने की मांग करते हुए कहा कि बाल आयु में लोकतंत्र सिखाने का यह अनुपम प्रयास भारत में लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद करने वाली सीख है बचपन में ही आत्मविश्वास की नींव को मजबूत बनाने व बढ़ाने वाला कदम है
इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज कुमार वीरेंद्र कंडेरे आदि उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका राजकुमारी त्यागी ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
राज पब्लिक स्कूल के बच्चों में लीडरशीप की दी गयी ट्रेनिंग
RELATED ARTICLES