क्रेन मशीन की मदद से निकाले गए ट्रक
कंचौसी ( विपिन गुप्ता) ।स्थानीयवकस्बे से निकले औरैया लहरापुर मुख्य मार्ग पर कटी सड़क पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शनिवार दोपहर में कटी सड़क में पाइप डाले गए हैं। इसके बाद बुधवार दोपहर पीडब्ल्यूडी जेई दिबियापुर द्वारा ट्रैक्टरों से नहर के किनारे जमा सिल्ट कटी सड़क में डाली गई। जिससे बुधवार को एक ट्रक तीन घण्टे तक फंसा रहा। वहीं गुरुवार सुबह 9 बजे रसूलाबाद से औरैया जा रहा व औरैया से रसूलाबाद जा रहा ट्रक फस गया। शाम चार बजे क्रेन मशीन द्वारा फंसे ट्रको को निकाला गया जिससे औरैया रसूलाबाद मार्ग आठ घंटे जाम लगा रहा। जाम लगने से सड़क के दोनों तरफ ट्रको की लंबी कतार लग गई। राहगीरों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहन सवार दस किलोमीटर चक्कर काटकर दिबियापुर और झींझक की ओर जाने को मजबूर हुए। कस्बावासियों अनूप पोरवाल, सतीश शर्मा, लल्लू शर्मा, नसीम खान आदि का कहना है कि अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो कस्बावासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।