जम कर चला चाकू,एक की मौत
दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल में आज एक बंद एक आरोपी की 3 कैदियों मिलकर हत्या कर दी। सुरक्षा के लिहाज से देश की सबसे प्रमुख माने जाने वाली तिहाड़ जेल में हुई इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अंडर ट्रायल कैदी की हत्या से जेल के अंदर कैदियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जेल प्रशासन के अनुसार सोमवार की सुबह दिलशेर नामक कैदी की किसी धारदार चीज से मौत के घाट उतार दिया गया।
23 साल का दिलशेर हत्या समेत कई अन्य आपराधिक मामलों का आरोपी था. उसके ऊपर आज सुबह 3 अन्य कैदियों ने जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी।जेल प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है।बताया जा रहा है कि दिलशेर के ऊपर लगे मामलों की सुनवाई चल ही रही थी।
मृतक कैदी दिलशेर के परिवार का आरोप है कि जेल में वेद प्रकाश, नौशाद और फ़ैज़ आलम नामक कैदी और उनके साथियों ने इस पूरी हत्या की वारदात अंजाम दिया है। अब पुलिस और जेल प्रशासन इस मामले में जांच की बात कर रहा है।इससे पहले भी तिहाड़ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन हमेशा मामला दबकर रह जाता है।
जानकारी के अनुसार दिलशेर के ऊपर जहांगीरपुरी, प्रशांत विहार, स्वरूप नगर आदि थानों में कई मामले चल रहे थे।इन्हीं मामलों को लेकर उसे तिहाड़ जेल में बंद किया गया था।जेल अधिकारियों के मुताबिक सोमवार की सुबह जेल में ही रहने वाले 3 कैदियों ने दिलशेर के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। किसी धारदार चीज से तीनों आरोपियों के हमले से दिलशेर गंभीर रूप से घायल हो गयाजेल के डॉक्टर ने जांच-पड़ताल के बाद उसकी मौत की पुष्टि की।अंडर-ट्रायल कैदी की हत्या से जेल के अंदर कैदियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।