गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में लॉर्ड्स अंडर 14 गोल्ड कप टूर्नामेंट 2023 का आयोजन 08 जनवरी से 15 जनवरी 2023 के बीच किया जायेगा | इस प्रतियोगिता के सभी मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के जीडीसीए मैदान पर 20-20 ओवर के खेले जायेंगे | इस का शुभारंभ स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo डॉo विजय कुमार राय तथा विशिष्ट अतिथि के लॉर्ड्स डिस्टलरी के महाप्रबंधक के हाथों होने की संभावना है ।श्रृंखला में क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर (सी०पी०सी०), विवेक क्रिकेट अकादमी- वाराणसी, आजमगढ़ क्रिकेट अकादमी, सैदपुर क्रिकेट अकादमी, दुल्लहपुर क्रिकेट अकादमी, लंका क्रिकेट अकादमी, वेदांता क्रिकेट अकादमी-मऊ तथा राज स्पोर्ट्स अकादमी की टीमें भाग लेंगी |
श्रृंखला के आयोजक क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर मैच के अध्यक्ष वैभव सिंह ने बताया कि मैच के लिए पिच आदि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं | सी०पी०सी० के सचिव रंजन सिंह ने बताया कि सभी मैच बी०सी०सी०आई व उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के गाइडलाइन्स व दिशा-निर्देशों के अनुपालन में खेले जायेंगे | आज प्रातः जीडीसीए हेड कोच संजय राय ने मैच के दोनों अंपायर स्मृति राय एवं पाठक के साथ मिल कर पिच का निरिक्षण किया | उन्होंने क्यूरेटर संजय यादव तथा शहंशाह खान को निर्देशित किया कि अंडर 14 मैच के खिलाडियों की सुरक्षा को दृष्टिगत समय-समय लाइट रोलर का प्रयोग करने तथा अन्य निर्देश दिया | अन्य तैयारियों के प्रति उन्होंने संतुष्टि व्यक्त की ।