मऊ जिला अंतर्गत हमीदपुर ग्राम आज मंगलवार को श्री बाबा के वार्षिक श्रृंगार उत्सव के अवसर पर भव्य भंडारा रुद्राभिषेक के बाद हास्य व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन कवि अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी के अध्यक्षता में, कवि इंद्रजीत निर्भीक के संचालन में सम्पन्न हुआ।
कवि फक्कड़ चोला पुरी ने-सोला यही सबनम यही बारूद यही बम गाते रहो रे गीत मीत वंदे मातरम। चिंतित बनारसी ने- अपने ही घर में जैसे गुनाहगार हो गए, बाबा जी विश्वनाथ गिरफ्तार हो गए। इंद्रजीत निर्भीक ने-ना इज्जत की चिंता ना पीटने का गम, बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम। चपा चप बनारसी ने- एक राजनैतिक पार्टी बने जिसका चुनाव चिन्ह जूता, अब बात नहीं बनेगी बतियाने से, बन सकती है तो सिर्फ जूतियाने आने से सुनाकर श्रोताओं को लोट-पोट कर दिया।
बीएचयू के संगीत कला अकादमी के कथक कलाकार संदीप मौर्य ने श्री शिव तांडव कत्थक नृत्य के माध्यम से सावन माह के अवसर पर बाबा के श्रृंगार उत्सव में अपने नृत्य के माध्यम से भक्तों को हर- हर महादेव कहने के लिए मजबूर कर दिया।
आगंतुक अतिथियों ,कवियों, कलाकारों का सम्मान युवक महिला मंगल दल के महामंत्री श्री प्रकाश श्रीवास्तव, धीरज वर्मा, प्रवीण कुमार तिवारी सोनू, संतोष मिस्त्री पप्पू यादव माधव गोड़, कपूर गोड़ ने किया।
धन्यवाद आभार आयोजन के अध्यक्ष अवधेश यादव पूर्व प्रधान एवं कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।
