लखनऊ । UP में लोकल बॉडीज MLC चुनाव की तारीख बढ़ाये जाने की सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि अब नामांकन 15 मार्च को होगा।
15 मार्च से होगा नामांकन,9 अप्रैल को मतदान व 12 अप्रैल को परिणाम घोषित किये जाएंगे ।
विधानसभा चुनाव में राजनैतिक दल व्यस्त थे।
MLC चुनाव ने अलग तनाव बढ़ा दिया था। ऐसे मे चुनाव आयोग ने अपने निर्णय को बदल दिया है।
उधर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ (चुनावी घोषणा पत्र) रविवार को जारी नहीं करेगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को देखते हुए बीजेपी ने रविवार को संकल्प पत्र घोषित करने का कार्यक्रम टाल दिया है. हालांकि, बीजेपी ने अभी किसी नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं लखनऊ के भाजपा प्रदेश कार्यालय में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ और कई बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद थे।